“CG fraud News”:एक्सिस बैंक पर भरोसे की ठगी, पूर्व कर्मचारी दंपति गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर…NV News

Share this

NV News:छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में एक्सिस बैंक से जुड़ा एक बड़ा वित्तीय घोटाला सामने आया है। जहा पुलिस ने बैंक के पूर्व कर्मचारी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है, जिन पर 43 ग्राहकों के खातों से करीब दो करोड़ रुपये हड़पने का आरोप है।

दरअसल,आरोपी ने बैंक में कार्यरत रहते हुए ग्राहकों के भरोसे का गलत फायदा उठाया। वह गुप्त रूप से खातों से धन निकालकर अपने निजी खर्चों में इस्तेमाल करता रहा। जांच में यह भी सामने आया है कि धोखाधड़ी से अर्जित रकम से एक लग्जरी कार खरीदा था,जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

बता दें,शिकायत मिलने के बाद बैंक प्रबंधन ने आंतरिक जांच शुरू की, जिसमें अनियमित लेन-देन का खुलासा हुआ। जिसके बाद मामला डोंगरगढ़ पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। वही अधिकारियों ने बताया कि उसकी पत्नी भी इस पूरी साजिश में शामिल थी और धन के लेन-देन तथा खरीदारी में सक्रिय भूमिका निभा रही थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्जकर आगे की छानबीन में जुट गई है।और इस घोटाले में बैंक के अन्य लोग भी शामिल थे, या आरोपी अकेले ही यह काम कर रहा था। वही थाना पुलिस इसकी पुष्टि कर रहे हैं।

Share this