CG Crime News: जिला पुलिस की बड़ी कामयाबी, तीन आरोपी गिरफ्तार, पल्सर बाइक जब्त…NV News

Share this
Dhamtari:जिले के अर्जुनी थाना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की।वही इस घटना का खुलासा करते हुए उनके कब्जे से चोरी की गई पल्सर बाइक बरामद की है।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके के वाहन चोर गैंगो पर लगाम लगी है।
जानकारी अनुसार,भोथली निवासी कुश कुमार साहू (उम्र 27) ने इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी,कि उन्होंने अपनी बजाज पल्सर बाइक (CG 27 L 2444) को ग्राम अर्जुनी स्थित ग्रामीण बैंक के सामने खड़ी की थी। शाम करीब 5 बजे लौटने पर बाइक गायब हो गया था।
वही थाना प्रभारी (SP)अर्जुनी की अगुवाई में टीम गठित कर CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर मोहन लाल यादव तक पुलिस पहुंची। पूछताछ में उसने मनोज देशमुख और अजयदास मानिकपुरी के साथ मिलकर बाइक चोरी की बात स्वीकार किया।
वाहन जब्त कर त्वरित कार्यवाही:
थाना पुलिस ने आरोपियों के मेमोरण्डम कथन के आधार पर पल्सर बाइक को मोहन लाल के घर से बरामद किया गया। तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर BNS की धारा 303(2), 3 और 5 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
• मोहन लाल यादव (48), देमार, अर्जुनी
• मनोज कुमार देशमुख (25), पीपरछेड़ी, अर्जुनी
• अजयदास मानिकपुरी (22), देमार, अर्जुनी