Crime News: चाकू लहराकर हीरोपंती कर रहा था युवक, फिर हुआ कुछ ऐसा….NV News 

Share this

 

NV News dhamtari Crime News: धमतरी जिले में एक युवक द्वारा धारदार चाकू लहराकर लोगों को डराने की कोशिश को पुलिस ने समय रहते नाकाम कर दिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

दरअसल,पुलिस को सूचना मिली थी कि संतोष अस्पताल के सामने एक युवक चाकू लहराकर आम लोगों को डरा रहा है। खबर मिलते ही city Kotwali थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम तत्काल मौके पर पहुंची। युवक को घेराबंदी कर पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से स्टील का धारदार चाकू बरामद हुआ, जिसे जब्त कर लिया गया।

बता दें,गिरफ्तार आरोपी की पहचान टुमेन्द्र लहरे (25 वर्ष), निवासी हटकेशर, government school के पीछे के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 177/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के अंतर्गत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

SP dhamtari के निर्देश पर जिले में बदमाशों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। धमतरी पुलिस ने साफ शब्दों मे कहा है कि आमजन की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share this

You may have missed