Amazing feat of India’s daughters: महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भिड़ेंगी divya deshmukh और humpy konero, देश पहले ही बन चुका है विजेता

Share this

NV News :भारत के लिए यह दिन गर्व और सम्मान से भरपूर है। शतरंज की दुनिया में इतिहास रचते हुए देश की दो दिग्गज खिलाड़ी — दिव्या देशमुख (divya deshmukh) और कोनेरु हम्पी(humpy konero) — आज FIDE महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में आमने-सामने होंगी।

 

Amazing feat of India’s daughters

यह पहला मौका है जब इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में दो भारतीय खिलाड़ियों की भिड़ंत हो रही है। इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले ही भारत ने यह जता दिया है कि वह अब शतरंज की दुनिया में एक महाशक्ति बन चुका है।

Amit Shah congratulated by tweeting

दिव्या देशमुख, जो युवाओं में तेजी से उभरता नाम हैं, ने टूर्नामेंट में कई बड़ी खिलाड़ियों को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, कोनेरु हम्पी, भारतीय शतरंज की लीजेंड, ने अपने अनुभव और बेहतरीन खेल से एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है।

FIDE Women's World Cup 2025

प्रधानमंत्री, खेल मंत्रालय और देशभर के शतरंज प्रेमियों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर भी #FIDEWorldCup और #ProudOfIndia ट्रेंड कर रहा है।

अब चाहे फाइनल में जीत किसी की भी हो, जीत भारत की ही होगी। यह मुकाबला न केवल दो प्रतिभाओं की भिड़ंत है, बल्कि भारतीय शतरंज की श्रेष्ठता का उत्सव है।

भारत की बेटियों पर गर्व है — ये सिर्फ खेल नहीं, यह इतिहास है।

Share this

You may have missed