Weather update: बिलासपुर समेत कई जिलों में बारिश अलर्ट…NV News
Share this
NV News: छत्तीसगढ़। बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र अब असर दिखाने लगा है। इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ में भी देखा जा रहा है, जहां बिलासपुर समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में धमतरी में औसतन 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
धमतरी जिले के गंगरेल बांध में जलस्तर बढ़ा:
गंगरेल बांध के कैचमेंट एरिया में झमाझम बारिश से जलस्तर तेजी से बढ़ा है। गुरुवार रात से 4000 क्यूसेक से अधिक पानी की आवक बनी हुई है। शुक्रवार सुबह 6 बजे यह 4180 क्यूसेक था, जो दोपहर होते-होते 4246 क्यूसेक तक पहुंच गया। पानी का स्तर अब 344.84 मीटर पर है। नहर में 300 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
जिले के बांधों की स्थिति:
गंगरेल बांध: 32.150 टीएमसी की कुल क्षमता में से अब तक 20.599 टीएमसी पानी भर चुका है, जो कुल जलभराव का 57% है।
मुरूमसिल्ली बांध: 5.839 टीएमसी क्षमता वाले इस बांध में 1.615 टीएमसी पानी संग्रहित है, जिसमें से 1.494 टीएमसी उपयोगी जल है। यहां भी 347 क्यूसेक की दर से पानी की आवक बनी हुई है।
येलो अलर्ट जारी:
मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। किसानों और स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।