CM Vishnu Dev Sai’s taunt: “भाजपा की काबिलियत पर अब कांग्रेस को भरोसा”, चैतन्य बघेल जेल में, फिर भी सहानुभूति की राजनीति जारी

Oplus_0

Share this

NV News Raipur:राजधानी रायपुर में आयोजित एक  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर तीखा प्रहार किया। जब पत्रकारों ने कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा दिए गए उस बयान का ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि “भूपेश बघेल और उनके परिवार को जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है”, तब मुख्यमंत्री ने सीधा और स्पष्ट जवाब देते हुए कहा

“चैतन्य बघेल जेल में हैं, फिर भी इस तरह की बात की जा रही है। यह सिर्फ Bhupesh Baghel के परिवार को ‘शांतौना’ देने की बात है जो सचिन पायलट कर रहे हैं।”

मुख्यमंत्री का यह बयान उस वक्त आया जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के प्रभारी Sachin pilot ने रायपुर सेंट्रल जेल में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से मुलाकात की और सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार से जुड़े लोगों को चुन-चुन कर निशाना बना रही है।

“कानून अपना काम कर रहा है, BJP नहीं”: मुख्यमंत्री साय

विष्णु देव साय ने इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार किसी भी प्रकार की राजनीतिक दुर्भावना से काम नहीं कर रही है।
“कानून के तहत जांच एजेंसियां स्वतंत्र रूप से काम कर रही हैं। अगर किसी ने गलत किया है तो उसे जवाबदेह बनना ही होगा, चाहे वह किसी भी दल या परिवार से हो,” उन्होंने कहा।

साय ने यह भी कहा कि कांग्रेस सिर्फ भावनात्मक सहानुभूति बटोरने के लिए इस तरह के बयान दे रही है, जबकि हकीकत यह है कि जिन मामलों में कार्रवाई हो रही है, वे पूरी तरह सबूतों पर आधारित हैं।

“Ramesh bais को उपराष्ट्रपति बनाने की मांग से कांग्रेस की सोच उजागर”: साय

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब एक पत्रकार ने पूछा कि कांग्रेस रमेश बैस को उपराष्ट्रपति बनाए जाने की मांग कर रही है, तो इस पर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए चुटकी लेते हुए कहा –
“कांग्रेस का धन्यवाद। उन्हें अब विश्वास हो गया है कि छत्तीसगढ़ भाजपा में बहुत योग्य लोग हैं।”

साय ने कहा कि रमेश बैस भाजपा के वरिष्ठ और सम्मानित नेता हैं, जिन्होंने छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि देश की सेवा विभिन्न जिम्मेदारियों के तहत की है। कांग्रेस द्वारा उनके नाम की सिफारिश इस बात का प्रमाण है कि भाजपा के नेताओं की योग्यता को अब विपक्ष भी स्वीकार कर रहा है।

कांग्रेस पर किया सीधा हमला

मुख्यमंत्री साय ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जनहित के मुद्दों से भटक कर केवल “परिवार बचाओ” राजनीति में जुट गई है।
“कांग्रेस आज न तो विपक्ष की भूमिका निभा पा रही है और न ही जनभावनाओं को समझ रही है। उसका पूरा ध्यान केवल एक परिवार को केंद्र में रखकर राजनीति करने पर है,” उन्होंने कहा।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सेवा, सुशासन और विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है। जनता को बेहतर सुविधाएं देना और राज्य को प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ाना ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी भी बयानबाजी कर ले, जनता सब देख और समझ रही है।

जनता का विश्वास भाजपा के साथ

साय ने कहा कि  भाजपा को मिले समर्थन से स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भाजपा के साथ है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले समय में भी जनता का यह विश्वास और मजबूत होगा, क्योंकि भाजपा का एकमात्र एजेंडा विकास है।

 

Share this

You may have missed