जुड़ी – बिंदी और बारूद! जंगल में नक्सलियों का राज बेनकाब. जानिए पूरी खबर…NV News
Share this
NV News: गरियाबंद (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़-ओड़िशा सीमा के घने जंगलों में सुरक्षाबलों को एक बार फिर नक्सलियों की बड़ी साजिश का सुराग मिला है। गरियाबंद जिले के बोडेन थाना क्षेत्र के छातापानी जंगल में सीआरपीएफ और डीवीएफ की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया।
मिली खुफिया सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई:
खुफिया इनपुट के बाद शुरू हुई इस कार्रवाई में सुरक्षाबलों को जंगल के भीतर जमीन में छुपा कर रखा गया देसी हथियार, 24 गोलियां, बारूद और डेटोनेटर मिले। यह केवल एक ऑपरेशन नहीं, बल्कि संभावित हमले को समय रहते नाकाम करने वाली बड़ी सफलता मानी जा रही है।
चौंकाने वाला सामान – चूड़ी, बिंदी और क्रीम:
बरामद सामग्री में सबसे चौंकाने वाली चीजें थीं – पोंड्स पाउडर, फेयर एंड लवली क्रीम, चूड़ियां और बिंदी। इससे साफ संकेत मिलता है कि नक्सली दल में महिलाएं भी सक्रिय रूप से शामिल हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इस पहलू की भी गहराई से जांच कर रही हैं।
बड़ी साजिश की थी तैयारी?
माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़े हमले या IED ब्लास्ट की तैयारी कर रहे थे। नुआपाड़ा के एसपी जी.आर. राघवेंद्र ने इस ऑपरेशन की पुष्टि करते हुए इसे सुरक्षाबलों के लिए बड़ी कामयाबी बताया।
नक्सल रणनीतियों की हो रही है हार:
लगातार हो रही इस तरह की बरामदगियों से साफ है कि सुरक्षाबलों की दबिश से नक्सलियों की पकड़ ढीली पड़ रही है। अब सवाल यह है – क्या जंगल में छिपे उनके बाकी ठिकाने भी जल्द उजागर हो जाएंगे? या फिर कहीं और कोई बड़ी साजिश छिपी है जो समय का इंतजार कर रही है? एक बात तय है ,फोर्स अब हर कदम पर सतर्क है।