Highway Jam in Raipur: जलभराव से परेशान लोगों ने किया हाईवे जाम, जिला प्रशासन बेखबर, मेयर की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल- NV News

Share this

N.V.News रायपुर: रायपुर में मुंबई-हावड़ा नेशनल हाईवे (Mumbai-Hawda National Highway) पर शुक्रवार को एक अभूतपूर्व चक्काजाम देखने को मिला। प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी जलभराव की गंभीर समस्या से तंग आकर अपने परिवारों के साथ काली माता मंदिर के पास सड़क पर धरने पर बैठ गए। इससे हाईवे के दोनों ओर करीब 2 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। आश्चर्य की बात यह रही कि इस चक्काजाम की खबर देर तक जिला प्रशासन को नहीं मिली, जिससे हालात और बिगड़ते चले गए।

Highway jam in Raipur 

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बारिश के दिनों में कॉलोनी में पानी जमा हो जाता है, जिससे रहना दूभर हो जाता है। कई बार शिकायत के बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। गड्ढों में तब्दील सड़कों और सीवरेज की अव्यवस्था से लोग नाराज़ हैं। प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और छोटे बच्चे भी शामिल रहे। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जलनिकासी की व्यवस्था की जाए, वरना उनका आंदोलन और तेज होगा।

स्थानीय ट्रैफिक पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति को संभालने की कोशिश की। उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जाम की सूचना दी, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। वाहनों की लंबी कतारें लग चुकी थीं और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बीजेपी मेयर की कार्यशैली पर उठे सवाल:

इस घटनाक्रम के बाद नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। खासतौर पर रायपुर की मेयर मीनल चौबे पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने जनता की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया। बीजेपी से संबंधित मेयर की कार्यप्रणाली पर विपक्ष ने भी निशाना साधा है। कांग्रेस सहित कई स्थानीय संगठनों ने कहा है कि केवल विकास के दावों से कुछ नहीं होता, ज़मीन पर काम दिखना चाहिए।

नगर निगम की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, जिससे जनता में और नाराज़गी देखी जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे तब तक हटेंगे नहीं जब तक प्रशासन उनसे बात कर कोई ठोस समाधान नहीं निकालता। इस बीच हाईवे पर फंसे यात्रियों और व्यापारियों को भी खासा नुकसान उठाना पड़ा है।

 

 

Share this

You may have missed