Mungeli Crime पारिवारिक विवाद ने ली माँ की जान, पिता गंभीर घायल – बेटे ने लकड़ी व कुल्हाड़ी से किया हमला, गिरफ्तार

Oplus_0

Share this

NV News Mungeli :जिले के Setganga thana)फास्टरपुर-सेतगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सारंगपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद ने ऐसा मोड़ लिया कि एक बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी और पिता पर भी जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घटना की सूचना 23 जुलाई को रमेश कोसले ने थाना पहुंचकर दी। उन्होंने बताया कि उनके भाई समारू कोसले और भाभी देवकी बाई कोसले पर उनके बेटे दिनेश कोसले (उम्र 34 वर्ष) ने घरेलू विवाद के चलते हमला कर दिया है। शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपी ने अपनी मां देवकी बाई कोसले के सिर पर किसी ठोस वस्तु से कई वार कर हत्या कर दी। जब पिता समारू कोसले बीच-बचाव करने आए, तो उन पर भी टंगिया (लोहे की कुल्हाड़ी) से जानलेवा हमला कर दिया।

Crime mungeli 

जांच के दौरान मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश कोसले को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता से लंबे समय से नाराज़ था। क्रोध में आकर उसने अपनी मां देवकी बाई पर उस समय लकड़ी के बत्ते से वार किया, जब वह सो रही थीं। इसके बाद उसने पिता समारू कोसले पर कुल्हाड़ी से हमला किया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त एक  की लोहे की कुल्हाड़ी  और लकड़ी का बत्ता जब्त किया है। आरोपी दिनेश कोसोले को 24 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Mungeli police

इस पूरे मामले की विवेचना में थाना प्रभारी कार्तिकेश्वर जांगड़े, उप निरीक्षक पारखराम साहू, सहायक उप निरीक्षक विजय बंजार, उमेद गोयल, प्रधान आरक्षक मनोज साहू, मआरक्षक तारन मिरे, आरक्षक प्रकाश चंद्रवंशी और जलेश्वर कश्यप की सराहनीय भूमिका रही।

घरेलू समस्याएं समझदारी से हल

आज के समय में गुस्सा इतना बढ़ गया है कि लोगों को अपने माता-पिता दिखाई नहीं दे रहे, इस बात से यह अनुमान लगाया जा सकता है कि घरेलू समस्याएं समझदारी से हल की जानी चाहिए, न कि हिंसा से। पुलिस अब आगे की जांच में जुटी हुई है और घायल समारू कोसले का इलाज जारी है।

Share this

You may have missed