निजी स्कूल में छात्र के साथ हुआ यह काम, जानिए पूरी खबर…NV News

Share this

NV news:धमतरी जिले के नहर नाका क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल गुरुकुल विद्यासागर में पढ़ने वाले कक्षा सातवीं के छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्राम कलारतराई निवासी नीरज सोनवानी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 23 जुलाई को उनके बेटे के साथ स्कूल परिसर में बर्बरता से मारपीट की गई।

परिजनों के अनुसार, छात्र अपने चचेरे भाई के साथ स्कूल के मैदान में खड़ा था, तभी स्कूल के डायरेक्टर का बेटा वहां आया और किसी बात पर विवाद करते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया। नीरज सोनवानी का दावा है कि उसके बेटे को करीब 20 थप्पड़ मारे गए। इस घटना से छात्र मानसिक रूप से बहुत आहत हुआ है।

घटना की जानकारी मिलने पर परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि न तो स्कूल ने छात्र की मदद की और न ही घटना के बाद कोई सफाई दी।

कोतवाली पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और तथ्य सामने आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share this

You may have missed