धमतरी: डॉग केयर फाउंडेशन ने शुरू किया नसबंदी अभियान, अब तक 163 कुत्तों का ऑपरेशन…NV News

Share this

NV News:- धमतरी। जिले में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही है। हर दिन आधा दर्जन से अधिक लोग कुत्तों के हमले का शिकार होकर जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। नगर निगम की लापरवाही से यह समस्या दिन-ब-दिन गंभीर होती जा रही है।

नगर निगम ने कुत्तों की नसबंदी के लिए हरियाणा की एक फर्म को 5 लाख रुपए में 450 कुत्तों की नसबंदी का वर्कऑर्डर जारी किया था, लेकिन अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य सभापति नीलेश लूनिया ने बताया कि फर्म को जल्द से जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। नसबंदी के लिए दानीटोला और आधारी नवागांव में स्थान चिन्हित किए गए हैं।

15 साल पहले हुआ था आखिरी बड़ा अभियान

साल 2009-10 में नगर निगम ने करीब 1700 कुत्तों की नसबंदी कराई थी, लेकिन उसके बाद से कोई बड़ा अभियान नहीं चला। इससे कुत्तों की संख्या और हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ती गईं।

डॉग केयर फाउंडेशन ने उठाया जिम्मा

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉग केयर फाउंडेशन ने पहल करते हुए अब तक 163 आवारा कुत्तों की नसबंदी कराई है। संस्था के प्रिंस जैन और पुष्पेंद्र वाजपेयी ने बताया कि शहर के 40 वार्डों में कुत्तों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं और कुत्तों के हमलों के मामलों में इजाफा हुआ है।

प्रति माह 25-30 कुत्तों की नसबंदी

फाउंडेशन हर महीने 25 से 30 कुत्तों की नसबंदी कर रहा है। बीते रविवार को भी 23 कुत्तों की नसबंदी की गई। वर्तमान में करीब 400 कुत्तों की देखभाल, इलाज और नसबंदी का कार्य जारी है।

जनता कर रही समाधान की मांग

शहरवासियों ने नगर निगम से जल्द कार्रवाई की मांग की है। यदि समय रहते कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण नहीं पाया गया, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। नागरिकों का कहना है कि नसबंदी अभियान को तेज गति से शुरू किया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Share this