CG News: मुंगेली विकासखंड शिक्षा अधिकारी का विदाई सम्मान समारोह, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने किया सम्मान- NV News

Share this

N.V.News मुंगेली: विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आज एक भावुक एवं गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा क्षेत्र की जानी-मानी शख्सियत डॉ प्रतिभा मंडलोई को ससम्मान विदा किया गया। इस अवसर पर उनके शिक्षकीय योगदान और प्रभावशाली नेतृत्व को आत्मीयता से याद किया गया।

एक प्रेरणादायक सेवाकाल: 
डॉ मंडलोई का कार्यकाल शिक्षा की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार, शिक्षकों के प्रशिक्षण, विद्यालयों की आधारभूत सुविधाओं के विकास और बालकों के सर्वांगीण उत्थान के लिए जाना जाएगा। उन्होंने अपने सेवा काल में कई नवाचारों को सफलतापूर्वक लागू किया, जिससे मुंगेली विकास खंड के स्कूलों ने शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक क्षेत्रों में नया मुकाम हासिल किया।

सहयोगियों की भावनाएँ: 
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ मंडलोई के सहयोगी, संवेदनशील एवं निष्पक्ष नेतृत्व की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। समग्र शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बंजारे ने कहा कि, “डॉ मंडलोई सदैव शिक्षकों और विद्यार्थियों के हित में कार्य करती रहीं। उनका मार्गदर्शन हम सबके लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।”

डॉ मंडलोई का विदाई संबोधन:
अपने विदाई भाषण में डॉ प्रतिभा मंडलोई ने भावुक स्वर में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “मुंगेली में बिताया गया हर क्षण मेरे लिए अनमोल है। आप सभी का साथ मुझे हमेशा याद रहेगा। मुझे विश्वास है कि आप सब मिलकर शिक्षा के इस पथ को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।”

सम्मान एवं शुभकामनाएँ: 
समारोह के अंत में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला मुंगेली द्वारा डॉ प्रतिभा मंडलोई को शॉल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सभी शिक्षकों एवं पदाधिकारियों ने उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके योगदान को युगांतकारी बताया। डॉ प्रतिभा मंडलोई के विदाई सम्मान समारोह में सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, जिला मुंगेली के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बंजारे, मनोज कश्यप कार्यकारी जिला अध्यक्ष, इंद्राज पाटले, जिला उपाध्यक्ष, मनोज अंचल जिला सचिव, अखिलेश शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, संतोष बघेल ब्लॉक उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

डॉ प्रतिभा मंडलोई की विदाई एक युग के अवसान की अनुभूति कराती है, लेकिन उनकी शिक्षकीय दूरदृष्टि, कार्य के प्रति निष्ठा और नेतृत्व क्षमता आने वाली पीढ़ियों को सतत प्रेरणा देती रहेंगी।

Share this