डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने श्री पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में किए दर्शन, प्रदेश की खुशहाली की कामना…NV News

Share this
NV News:- छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज कवर्धा स्थित प्राचीन श्री पंचमुखी बुढ़ा महादेव मंदिर में भगवान शिव का पूजन-अर्चन किया। उन्होंने भगवान महादेव से कवर्धा सहित पूरे प्रदेश के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
पूजा के पश्चात विजय शर्मा ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात की और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ क्षेत्र के विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर मंदिर परिसर में विशेष तैयारियाँ की गई थीं और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम रहे।