65 पंचायत सचिवों को नोटिस, पीएम आवास योजना में लापरवाही..NV News
Share this
NV News:- प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के क्रियान्वयन में लापरवाही सामने आने पर जिला पंचायत सीईओ नयनतारा सिंह तोमर ने कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए जिले के 65 पंचायत सचिवों को नोटिस जारी किए हैं। इन सचिवों से 23 मई तक जवाब-तलब किया गया है।
जिला प्रशासन की मॉनीटरिंग टीम की जांच में सामने आया कि आवास निर्माण की प्रगति बेहद धीमी है और कई सचिवों द्वारा निर्माण कार्यों में गंभीर लापरवाही और उदासीनता बरती जा रही है। सीईओ तोमर ने निर्देश दिए हैं कि सभी सचिव समयसीमा में कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें।
उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि सचिवों द्वारा दिए गए जवाब संतोषजनक नहीं पाए गए, तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें निलंबन या सेवा समाप्ति जैसे कठोर कदम भी शामिल हो सकते हैं।
जिला पंचायत द्वारा भेजे गए इन नोटिसों के बाद ब्लॉक और ग्राम पंचायत स्तर पर हड़कंप मच गया है। सचिवों में डर का माहौल है और वे अपने बचाव के लिए जवाब तैयार करने में जुट गए हैं।
जिला प्रशासन ने साफ किया है कि जनकल्याणकारी योजनाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदार अधिकारियों को जवाबदेह बनाया जाएगा।
