नवविवाहित पत्नी को छोड़ सीमा पर पहुंचे सिपाही…NV News

Share this

NV News:– बॉलीवुड फिल्म बॉर्डर की याद दिला देने वाली एक सच्ची और भावुक कर देने वाली कहानी बिहार के बक्सर जिले से सामने आई है। जिले के केशव प्रखंड के नंदन गांव निवासी सेना के जवान त्यागी यादव ने 7 मई को प्रिया कुमारी के साथ सात फेरे लिए। लेकिन शादी की खुशियों का सिलसिला अभी शुरू ही हुआ था कि अगले ही दिन, 8 मई को, उन्हें ड्यूटी पर लौटने का आदेश मिल गया।

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते सेना ने अपने सभी जवानों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी हैं। इस कारण त्यागी यादव को भी अपनी नवविवाहिता पत्नी को छोड़कर ड्यूटी पर रवाना होना पड़ा। वे एक बेहद संवेदनशील पोस्ट पर तैनात हैं, जहां हर पल सतर्कता आवश्यक है।

त्यागी यादव का कहना है, “देश की सेवा मेरी पहली जिम्मेदारी है। प्रिया को छोड़ते वक्त मन भारी था, लेकिन फर्ज से बढ़कर कुछ नहीं।”

इस घटना ने गांव ही नहीं, पूरे जिले को भावुक कर दिया है। लोगों का कहना है कि ऐसे ही जांबाजों के कारण देश सुरक्षित है। प्रिया कुमारी ने भी मजबूती से अपने पति के फैसले का साथ दिया और कहा, “मैं गर्व करती हूं कि मेरा पति देश की रक्षा कर रहा है।”

यह कहानी न केवल त्यागी यादव की देशभक्ति को दर्शाती है, बल्कि यह भी बताती है कि सैनिकों के परिवार किस तरह त्याग और समर्पण से देश की सेवा में भागीदार बनते हैं।

Share this

You may have missed