छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी, यहां चेक करें रिजल्ट

Share this

NV News:– रायपुर: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आज 7 मई 2025 को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने दोपहर 3:30 बजे अपने निवास से नतीजों की घोषणा की। इस वर्ष 10वीं कक्षा का कुल परिणाम 76.53% रहा, जबकि 12वीं कक्षा में 81.87% छात्र सफल हुए हैं।

बोर्ड की परीक्षाओं में इस साल कुल 2,40,341 विद्यार्थियों ने 12वीं और 3,28,450 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी थी। इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए प्रदेशभर में 2,397 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। वहीं, उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन हेतु 36 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए गए।

विद्यार्थी अपने परिणाम छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

Share this

You may have missed