मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: रायगढ़ से 800 वरिष्ठ नागरिकों की मथुरा-वृंदावन यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन रवाना…NV News

Share this

NV News:- रायगढ़ 30 अप्रैल — मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 800 तीर्थ यात्रियों को लेकर मथुरा और वृंदावन की ओर रवाना हुई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।

अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार श्रवण कुमार की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर प्रदान कर रही है। रायगढ़, जशपुर और सारंगढ़ अंचल के यात्रियों के लिए यह एक विशेष अवसर है, क्योंकि वे आज अपने जीवन की बहुप्रतीक्षित मथुरा-वृंदावन यात्रा पर जा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि अक्सर आर्थिक और अन्य व्यवस्थागत कारणों से बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की इच्छा अधूरी रह जाती है, जिसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में यह योजना फिर से शुरू की गई है।

वित्त मंत्री ने विश्वास जताया कि इस योजना के माध्यम से भविष्य में भी प्रदेश के हजारों वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों के दर्शन का लाभ मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत यह पहल प्रदेश की संस्कृति, आस्था और सामाजिक मूल्यों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Share this