गौरेला में ACB की बड़ी कार्रवाई: रिश्वत लेते पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, सहयोगी फरार…NV News

Share this

NV News:- गौरेला, क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। मंगलवार को एक विशेष ऑपरेशन के तहत एसीबी की टीम ने राजस्व निरीक्षक संतोष चंद्रसेन को 50 हजार रुपये से अधिक की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह रिश्वत ग्राम अंदुल, गौरेला निवासी रंजीत सिंह राठौर से जमीन के सीमांकन और बटांकन के एवज में मांगी जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, रंजीत सिंह राठौर पिछले चार महीनों से अपने जमीन के सीमांकन और बटांकन के लिए राजस्व कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। आरोप है कि निरीक्षक संतोष चंद्रसेन और उनके सहयोगी घनश्याम भारद्वाज लगातार काम को टालते रहे और बार-बार रिश्वत की मांग कर रहे थे।

लगातार हो रही परेशानियों से तंग आकर रंजीत ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद एसीबी ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और जैसे ही संतोष चंद्रसेन रिश्वत की रकम स्वीकार कर रहे थे, टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया।

हालांकि, इस मामले में दूसरा आरोपी घनश्याम भारद्वाज रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया है, जिसकी तलाश जारी है। ACB की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और भ्रष्टाचारियों में दहशत का माहौल है।

Share this

You may have missed