Share this
NV News Raipur:12 अप्रैल — छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज नवा रायपुर में दो महत्वपूर्ण पदों पर नवनियुक्त अध्यक्षों ने अपना कार्यभार संभाला। छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लिमिटेड के नवनियुक्त अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर एवं छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद् के नवनियुक्त अध्यक्ष सुरेश कुमार चंद्रवंशी ने औपचारिक रूप से अपने-अपने पदों का कार्यभार ग्रहण किया।
इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं देने के लिए कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। दोनों अध्यक्षों को बधाई देते हुए सभी ने आशा जताई कि उनके नेतृत्व में राज्य के कृषि क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी और किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
चंद्रहास चंद्राकर के पास कृषि विकास का लंबा अनुभव है और वे पहले भी विभिन्न जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर चुके हैं। वहीं सुरेश चंद्रवंशी को किसानों के मुद्दों की गहरी समझ है, और उन्हें एक कर्मठ नेता के रूप में जाना जाता है।
जनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि दोनों अध्यक्ष अपने अनुभव और समर्पण से राज्य में बीज वितरण प्रणाली, कृषि नवाचार और किसानों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
कार्यभार ग्रहण समारोह सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और इसे राज्य के कृषि क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।