Share this
NV News Raipur:पंडरिया (जिला-कबीरधाम): थाना पंडरिया अंतर्गत ग्राम खैरडोंगरी में एक खेत में लगभग 500 लीटर महुआ दबा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह महुआ अवैध रूप से शराब बनाने के लिए तैयार किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि महुआ को सड़ा कर उससे महुआ शराब तैयार की जाती है, जो कि पूरी तरह अवैध है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरडोंगरी निवासी शिरोमणी के खेत को अधिया पर लेकर अधिया वाले खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि जमीन के अंदर कुछ डब्बे दबे हुए हैं। खुदाई करने पर 15 से 20 डब्बों में सड़ा हुआ महुआ मिला, जिसकी मात्रा लगभग 500 लीटर आंकी जा रही है।
यह पूरी गतिविधि शिरोमणि के खेत में बिना उसकी जानकारी के की जा रही थी। अधिया पर खेत संभाल रहे लोगों ने तुरंत खेत मालिक को सूचना दी। इसके बाद उन्होंने पुलिस को भी सूचित किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी। इस घटना से गांव में दहशत और आश्चर्य का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है। क्षेत्र में महुआ शराब का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। सैकड़ों लीटर महुआ शराब बनाकर बेची जा रही है, जिससे गांव का माहौल दिन-ब-दिन बिगड़ता जा रहा है। युवा वर्ग इस नशे की चपेट में आ रहा है, जिससे सामाजिक और पारिवारिक ताना-बाना भी प्रभावित हो रहा है।
इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अवैध कार्यों पर सख्त कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ कानूनी कदम उठाया जाए। गांव में अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर पूर्ण रोक लगाने के लिए प्रशासन को ठोस योजना बनानी होगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और गांव का वातावरण सुरक्षित व स्वस्थ बना रहे।