Share this
NV News Raipur. रायपुर, रायपुर में गुरुवार यानी कल शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइपलाइन की मरम्मत के लिए 6 शटडाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 150 MLD फिल्टर प्लांट से ही शहर की 29 और 80 MLD प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। 9 जनवरी को फिल्टर प्लांट में वॉल्व बदला जाएगा। इस मरम्मत कार्य के दौरान गुरुवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 6 घंटे का शटडाउन किया जाएगा।
इस वजह से गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। फिल्टर प्लांट में एनआरवी वॉल्व बदलने के कारण कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडी नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, राजातालाब से पानी सप्लाई नहीं होगी।