Share this
N.V.News मुंगेली: धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक एक्सीडेंट के दौरान भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण:
दिनांक 11 दिसंबर 2024 को ग्राम माड़मसिल्ली सियारीनाला पुलिया के पास एक महिंद्रा XUV 500 (क्रमांक HR 26 BU 9823) वाहन के एक्सीडेंट की सूचना पर केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिया के नीचे गाड़ी पलटी हुई मिली, जिसके पास खड़े व्यक्ति ने अपना नाम प्रदीप कुमार (31 वर्ष), निवासी ग्राम कानो, थाना अग्रोहा, जिला हिसार (हरियाणा) बताया।
वाहन की तलाशी में 4 पैकेट गांजा बरामद हुआ। कड़ी पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने बाकी गांजा झाड़ियों में छिपा रखा है। पुलिस ने तलाशी के दौरान झाड़ियों से 63 और पैकेट गांजा बरामद किया। कुल 67 पैकेट गांजा का वजन 349.120 किलोग्राम निकला, जिसकी कीमत 34,91,200 रुपये आंकी गई।
आरोपी और कानूनी कार्रवाई:
प्रदीप कुमार को एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी) के तहत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केरेगांव प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक डिकेश कुमार सिन्हा, हेमराज ध्रुव, आरक्षक शक्ति सोरी, गणेश नेताम, और जितेंद्र ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई। धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई ने मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी चोट की है और इसे बड़ी सफलता माना जा रहा है।