CG News: छत्तीसगढ़ का बेटा पेरिस ओलंपिक में बढ़ा रहा है देश-प्रदेश की शान- NV News
Share this
N.V.News रायपुर: छत्तीसगढ़ का गौरव, युवा संकेत पाहुरकर, पेरिस ओलंपिक में देश-प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं। वह मशहूर सिंगर शान की टीम से जुड़कर ड्रम वादन कर रहे हैं, जिससे छत्तीसगढ़ का डंका यूरोप में गूंज रहा है। संकेत की इस उपलब्धि पर पूरे प्रदेश और देश को गर्व है। उनकी मेहनत और समर्पण से प्रेरित होकर कई युवा आगे बढ़ने की प्रेरणा लेंगे। यह उपलब्धि न केवल संकेत की बल्कि समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की है।

