Share this
NV news : मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल में किसानों के लिए घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है। कृषि के लिए सरकार ने 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, प्राकृतिक खेती को बढ़ाया जाएगा। दो साल में एक करोड़ किसानों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही 10 हजार बायो इनपुट सेंटर बनाए जाएंगे।
वित्त मंत्री ने कहा, खरीफ फसलों के लिए देश के 400 जिलों में डिजिटल क्रॉप सर्वे किया जाएगा। जिसमें 6 करोड़ किसानों की खेती और उनकी जानकारी ‘किसान और खेती रजिस्ट्रेशन’ में शामिल की जाएगी