गाड़ियों से खराब हो रही सड़कें,रेत खदान संचालकों को नोटिस मामला दर्ज कर वाहनों की बनाई जब्ती..NV न्यूज

Share this

NV News Bilaspur बिलासपुर: तहसील मस्तूरी स्थित अमलडीहा व उदईबंद रेत खदान से बड़े वाहनों से रेत परिवहन करवाने के कारण प्रधानमंत्री सड़क के खराब हो जाने की शिकायत अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मस्तूरी को ग्रामवासियों द्वारा की गई थी। जिस पर राजस्व एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 20 अप्रैल को ग्रामीणों की उपस्थिति में मौका जांच किया गया था। इसमें खराब हो रही सड़क के मरम्मत कराने के संबंध में दोनों खदान संचालकों के प्रतिनिधियो द्वारा लिखित में आश्वासन दिया गया है, जिस पर ग्रामीणों द्वारा सहमति दर्शाई गई थी।

 

Bilaspur रेत खदान अमलडीहा एवं उदईबंद का आकस्मिक निरीक्षण

Bilaspur: 24 अप्रैल को सहायक खनिज अधिकारी द्वारा खनिज अमला सहित रेत खदान अमलडीहा एवं उदईबंद का आकस्मिक निरीक्षण सुबह 10 बजे किया गया। निरीक्षण में रेत खदान अमलडीहा में स्वीकृत क्षेत्र के भीतर से दो नग चैन माउंटेन लोडिंग मशीन-हुंडई माडल 210 एवं माडल 205 पाया गया। उसे सहायक खनिज अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच की उपस्थिति में जब्त कर सुपुर्दगी लेने से इन्कार किये जाने पर वाहन आपरेटर को ही सुपुर्दगी में दिया गया।

 

अगामी आदेश तक मशीन से उत्खनन ना करने की हिदायत दी गई

अगामी आदेश तक मशीन से उत्खनन ना करने की हिदायत दी गई थी। उदईबंद रेत खदान में भी खदान क्षेत्र के भीतर एक नग चैन माउंटेन लोडिंग मशीन कामास्तु माडल 210 खनिज रेत लोडिंग करते पाए जाने पर पुनः ग्राम पंचायत अमलडीहा के सरपंच की उपस्थिति में जब्त कर वाहन आपरेटर को ही सुपुर्दगी में दिया गया।

 

जाने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया

छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2019 व छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 प्रविधानों के तहत रेत खदान संचालकों द्वारा उत्खनन पट्टे की शर्तों का उल्लंघन किए जाने के कारण उन्हे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पट्टेदार से जवाब प्राप्त होने पर प्रविधानों के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

 

 

Share this