Crime: आफिस से ज्यादा पैसे के लालच में करता था चोरी सीसीटीवी में हुआ कैद ..NV न्यूज

Share this

NV News बिलासपुर Bilaspur Crime :कोटा के करगीखुर्द स्थित राइस मिल में चोरी के मामले में जांच कर रही पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से टीवी, बाइक और 20 हजार रुपये जब्त किया गया है। आरोपित युवक को न्यायालय में पेश किया है। कोटा में रहने वाले नितिन अग्रवाल ने चोरी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि करगीखुर्द में राधारानी राइस मिल है। 22 अप्रैल की रात गार्ड अपने घर चला गया। इधर रात को चोरों ने उनके मिल पर धावा बोलकर आफिस की आलमारी से 97 हजार रुपये और अन्य सामान पार कर दिया। इधर मिल के सीसीटीवी कैमरे में चोरी करने घुसे युवक की तस्वीर कैद हो गई।

 

Bilaspur Crime : सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पता चला कि सीसीटीवी कैमरे में कैद युवक का चेहरा मुंगेली जिले के पथरिया थाना अंतर्गत चंदली में रहने वाला विनोद बंजारे(39) से मिलता है। युवक फिलहाल सकरी के बंधवापारा में रहता है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। इस पर पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में युवक ने राइस मिल में चोरी करना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी के सामान और 20 हजार रुपये जब्त किया है।

ज्यादा रुपये के लालच में राइस मिल को बनाता था निशाना बाइक नंबर के आधार पर पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार (Bilaspur Crime)

लूट की शिकायत पर पुलिस ने बाइक नंबर के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान पता चला कि बाइक युसूफ खान का है। इस पर पुलिस ने बाइक मालिक को थाने लाकर पूछताछ की। इसमें पता चला कि बाइक को कोटा के बाजारपारा में रहने वाला अमन खान चला रहा है। इस पर पुलिस ने अमन को हिरासत में ले लिया। युवक ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ कोरी डेम की ओर गया था। इसी दौरान उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। इधर अमन के पकड़े जाने की जानकारी लगते ही उसके दोस्त अपने ठिकाने से फरार हो गए। पुलिस की टीम उनकी तलाश कर रही है।

Share this