Amit Shah In CG: अमित शाह ने कांकेर में जनसभा को किया संबोधित इस दौरान कांग्रेस को कई मुद्दों पर घेरते हुए नक्‍सलवाद को भी खुली चुनौती दी..NV न्यूज

Share this

NV News कांकेर Amit Shah In Kanker : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांकेर में चुनावी सभा को संबोधित किया। उल्‍लेखनीय है कि दो दिनों में चार लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही छत्‍तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की चुनावी सभाएं रखी गई हैं। अमित शाह के संबोधन की प्रमुख बातें-कांग्रेस राम मंदिर के मुद्दे को लटकाती और भटकाती रही है। आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया। उन्होंने राम मंदिर का केस जीता और श्री राम मंदिर का निर्माण करवाया।

राहुल गांधी के परिवार ने चार पीढ़ियों तक शासन किया। लेकिन गरीबों के लिए काम नहीं किया।

Amit Shah In Kanker: आज पीएम मोदी ने 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का उपचार निश्‍शुल्‍क कर दिया। पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दो 70 साल से ऊपर के सभी का इलाज का पांच लाख तक का खर्च माफ होगा ये मोदी की गारंटी है।

पीएम मोदी ने आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया। 250 लोग सरेंडर हुए और मोदी जी ने देशभर से नक्सलवाद को खत्म कर दिया। जब तक नक्सलवाद है, आदिवासियों के घर में बिजली नहीं पहुंच रही।बचे नक्सली सरेंडर कर दो वरना लड़ाई का परिणाम आप जानते हो।

Amit Shah In Kanker: कांग्रेस कहती है देशभर के मठ-मंदिरों पर संसाधन पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है आदिवासी-दलित का नहीं है। देशभर के मठ मंदिर और सबकी संपत्ति पर नजर है वो कहां जाने वाला है, मनमोहन सिंह को याद करो, उन्होंने रेवेन्यू पर संसाधन पर पहला अधिकार अल्पसंख्यकों का है।

प्रधानमंत्री मोदी 23 अप्रैल को जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सक्ती और महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के धमतरी में जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं वहीं 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री की सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में सभा होगी।

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के अंतर्गत 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद सीटों के लिए मतदान होना है।

 

 

 

 

Share this