Share this
NV News रायपुर Raipur Ashoka Biryani: सफाई के लिए गटर में उतरे दो कर्मचारियों की मौत के तीसरे दिन शनिवार को तेलीबांधा पुलिस ने Ashoka Biryani के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध धारा 304, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही वर्तमान में जेल में बंद ब्रांच मैनेजर रोमिना मंडल और जीएम रोहित चंद को रिहा होने के बाद गिरफ्तार किया जाएगा। सीईओ सनाया तिवारी फरार है।
इधर, शुक्रवार देर रात हंगामे के बाद Ashoka Biryani प्रबंधन ने मृतक कर्मचारी नीलकमल पटेल और डेविड साहू के स्वजन को 15-15 लाख रुपये मुआवजे का चेक दिया। साथ ही पीड़ित परिवारों को 15-15 हजार रुपये प्रतिमाह देने पर सहमति बनी। इससे पहले पुलिस ने अशोका बिरयानी के संचालक कृष्णकांत तिवारी, सीईओ सनाया तिवारी, जीएम रोहित चंद, ब्रांच मैनेजर रोमिना मंडल पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
जीएम रोहित चंद व ब्रांच मैनेजर रोमिना मंडल पत्रकारों से मारपीट मामले में पहले ही गिरफ्तार हैं। वहीं शुक्रवार को शव रखकर प्रदर्शन कर रहे स्वजन से मिलने देर रात उप मुख्यमंत्री व गृह मंत्री विजय शर्मा Ashoka Biryani लभांडी पहुंचे थे। स्वजन तड़के चार बजे शव को लेकर रवाना हुए। उप मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया था।