Good Initiative: गर्मी के दिनो मे पुलिस विभाग की अच्छी पहल राहगीरों की प्यास बुझाने थानों के सामने खूलने लगे प्याऊ घर..NV न्यूज

Share this

NV News बिलासपुर Bilaspur Good Initiative: अब भीषण गर्मी पढ़ने लगी है। सुबह से ही धूप इतनी तेज हो जा रही है कि धूप में दो मिनट खड़ा होना मुश्किल हो जा रहा है, जो लोग कामकाज के लिए निकल रहे है, उनके शरीर का पानी कुछ ही समय में पसीने के रूप में निकल जा रहा है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए ही प्याऊ घर खोले जा रहे है, इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस थाना के सामने पुलिस द्वारा प्याऊ घर का शुभारंभ किया गया है।

Good Initiative इस बार अभी से भीषण गर्मी पड़ने लगा है, आने वाले दिनों में गर्मी और भी बढ़ेगी और सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ ही लू लगने, शरीर में पानी की कमी होने के मामले भी बढ़ेगे, यदि इस दौरान व्यक्ति अपने शरीर में पानी की मात्रा बनाए रखे तो गर्मी व धूप के चपेट में आने की आशंका बेहद कम हो जाती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने थाना के सामने प्याऊ घर का शुभारंभ किया है। आने वाले दिनों में भी हर थाने के सामने प्याऊ घर खोला जाएगा। जो पुलिस विभाग की अच्छी पहल है।

Good Initiative निगम का भी खुलेगा प्याऊ घर

जल्द ही अब नगर निगम का प्याऊ घर खुलेगा। निगम प्रबंधन इसकी तैयार कर रहा है। आने वाले दो से तीन दिनों में ये प्याऊ घर खुल जाएगा। इसमे शहर के सभी प्रमुख स्थानों में प्याऊ घर की सुविधा मिलेगी, जहां लोग इस भीषण गर्मी में अपनी प्यास बुझा सकेंगे।

Share this