फर्जी दस्तावाज वाले शिक्षक को डीईओ ने किया निलंबित..NV News  

Share this

NV News कोरबा (Teacher employed on fake marks list suspended): फर्जी अंक सूची के आधार पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजगामार में नौकरी करने वाले शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने suspended कर दिया है। एक समाज सेवी के शिकायत के आधार पर मामला सही पाए जाने पर यह कार्रवाई की गई है। फर्जी अंकसूची(fake marks) मामले में आरोपी शिक्षक को डीईओ ने निलंबित(suspended) कर दिया है

समाज सेवी व नेता मनीराम जांगड़े ने खंड शिक्षा अधिकारी कोरबा संजय अग्रवाल से शिक्षक गौरीशंकर नारंग की शिकायत की थी।

शिकायत पत्र में इस बात का उल्लेख किया गया था कि शिक्षक ने शिक्षाकर्मी भर्ती के समय जो अंक सूची (fake marks) प्रस्तुत किया उसमें प्राप्तांक 450 में 246 नंबर का था। जो अंकसूची बाद में सेवा पुस्तिका में प्रस्तुत किया उसमें 450 में 354 अंक प्राप्त होना दर्शित है। फर्जी अंकसूची (fake marks) के आधार पर नौकरी के मामलों में पूर्व में किए गए कार्रवाई का हवाला देते हुए गौरीशंकर नारंग भी कार्रवाई की मांग की गईथी।

Share this