Bastar Lok Sabha Election 2024: 19 अप्रैल को मतदान थाम जायेगा आया चुनाव प्रचार प्रसार,कुल 11 प्रत्याशी उम्मीदवार..NV News

Share this

NV News जगदलपुर 19 April baster Lok sabha chunav 2024: छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है। वोटिंग से 48 घंटे पहले बुधवार शाम पांच चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। हालांकि प्रचार थमने के बाद प्रत्‍याशी डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं। इससे पहले भाजपा, कांग्रेस के साथ अन्‍य प्रत्‍याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया।

बस्‍तर लोकसभा सीट (19 April baster Lok sabha chunav 2024) अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बस्तर संसदीय सीट के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बतादें कि कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद 11 प्रत्याशी बच गए।

इस सीट पर मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। भाजपा ने महेश कश्‍यप को अपना उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा महेश कश्‍यप को चुनौती देंगे।

Share this