NAAC Team: स्टूडेंट ने नैक टीम के समक्ष शास्त्रीय व सांस्कृतिक उत्सव मनाया,क्यों आई टीम जाने कारण..NV न्यूज

Share this

NV News बिलासपुर Classical and Gedi-Panthi dance enthralled the NAAC team.: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को नैक पीयर टीम के निरीक्षण का दूसरा दिन था। टीम ने 32 विभागों का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं, शोधार्थियों और प्राध्यापकों सहित विभाग प्रमुखों से जानकारी एकत्र किया। इसके पूर्व मंगल की रात सांस्कृतिक उत्सव मनाया गया। स्टूडेंट ने नैक टीम के समक्ष शास्त्रीय व गेड़ी-पंथी नृत्य ने समां बांधा।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) की पीयर तीन दिनी रि विजिट पर पहुंची है। प्रथम दिवस सदस्यों ने सबसे अधिक सत्येंद्रनाभ बोस भवन में स्थापित राष्ट्रीय त्वरक आधारिक शोध केंद्र में 30 मिनट सदस्यों ने थ्री एमवी पैलेटरान एक्सीलरेटर मशीन का करंट स्टेटस जाना। विभागों का दौरा भी किया। रात में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय के अलग-अलग विभागों के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। आकर्षक लाइटिंग और साउंड सिस्टम के साथ छात्राओं ने प्रस्तुति दी। नैक टीम में चेयरमैन के रूप में इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव एवं आर्डिनेटर प्रो. ईएसएम सुरेश हैं। सदस्य के रूप में वैजंता एन पाटिल, प्रो. भास्कर मजुमदार, प्रो. मंजुला राना, प्रो. सुशील कुमार गुप्ता शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल और कुलसचिव मनीष श्रीवास्तव भी उपस्थित थे। देर रात 10 बजे तक कैंपस में माहौल बना रहा। टीम बुधवार को निरीक्षण पूरा कर लौट जाएगी।

महामशीन के बाद पर्यावरण पर ध्यान

नैक सदस्यों ने महामशीन को देखने के बाद दूसरे दिन पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित था। फारेस्ट्री विभाग के छात्र-छात्राओं से पूछताछ की और एलुमनी से भी मिले। अभिभावकों से भी परिचय प्राप्त किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके लिए खास व्यवस्था की हुई थी। टीम के सदस्य दिनभर अगल-अलग विभागों में जाकर दस्तावेजों को खंगालते दिखे। ओवरआल टीम के सदस्य संतुष्ट नजर आए।

बिल्डिंग को देखा, अधिकारियों से मिले

नैक टीम ने अधोसंरचना और लर्निंग पैरामीटर अंतर्गत विश्वविद्यालय के भवनों एवं उनकी वर्तमान स्थिति का भी जायजा लिया। इसके अलावा पाठ्यक्रम, शिक्षण, सीखना व मूल्यांकन के तरीके, शोध और अनुसंधान नवाचार और विकास गतिविधियां, छात्र समर्थन और प्रगति, गर्वेनेंस, लीडरशिप-मैनेजमेंट, संस्थागत मैनेजमेंट व बेस्ड प्रैक्टिस पर बल दिया। डिजिटलाइजेशन और स्टार्ट अप को लेकर टीम के सदस्य खुश दिखे।

क्यों आई टीम, जाने कारण

साल 2014 में नैक ने सबसे पहले निरीक्षण किया था। उस दौरान सीयू को 2.72 सीजीपीए अंक के साथ बी ग्रेड प्रदान किया था। 20 फरवरी 2019 को इसकी वैधता समाप्त हो गई। 20 अप्रैल 2023 को सीयू ने आइआइक्यूए अपलोड किया। इसके बाद 14 अगस्त 2023 को सीयू ने एसएस आर सबमिट किया। फिर 29 से 31 जनवरी तक छह सदस्यीय टीम निरीक्षण करने पहुंची। उच्चतम ग्रेडिंग के रिकमंड के चलते अब टीम दोबारा आई है। जो 15 से 17 अप्रैल तक निरीक्षण करेगी। इसके बाद नई ग्रेडिंग मिलेगी।

 

Share this