Share this
NV News बिलासपुर Railway Fire safety: रेलवे बोर्ड से जारी निर्देशानुसार बिलासपुर रेल मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों में 15 से 21 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यात्री सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। (Railway Fire safety) अग्नि सुरक्षा जागरूकता अभियान सुरक्षित यात्रा वातावरण बनाने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। इसका मुख्य उद्देश्य यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा के दौरान अग्नि सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा जागरूकता अभियान चलाकर आग लगने की घटनाओं के जोखिम को कम करना है।
इसके तहत मंडल के प्रमुख रेलवे स्टेशन व मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की जांच की जा रही है। सभी विभाग इस पर कार्य कर रहे हैं। इस (Railway Fire safety) अभियान के तहत वाणिज्य विभाग के अधिकारी व संबंधित कर्मियों द्वारा ट्रेनों के पेंट्रीकार व कोचों में अग्नि सुरक्षा की जांच की जा रही है। इसके साथ ही यात्रियों को ट्रेनों में यात्रा करते समय अग्नि सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं नागरिक सुरक्षा निरीक्षक पार्सल कार्यालय बिलासपुर में कार्यरत रेलकर्मियों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग के संबंध में प्रशिक्षण दे रहे हैं। सभी को बारी–बारी से अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करने का अभ्यास भी कराया गया।