Share this
NV NEWS:राजनांदगांव। टेड़ेसरा ग्राम पंचायत जोरातराई में नलियों की सफाई नहीं होने के कारण नालियां जाम हो गई है। जिससे उठने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गांव के रमाकांत साहू ने बताया कि काफी लंबे समय से नालियों की सफाई नहीं हुई है। घरों से निकलने वाले गंदा पानी नाली में जाम होने लगा है, जिसकी वजह से नालियां बजबजाने लगी है। सरपंच के द्वारा किसी प्रकार की सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत के सचिव चुप्पी साधे बैठे होने के करण सफाई का बुरा हाल है।
ऐसी स्थिति बनी रही तो बीमारी फैलने का खतरा बढ़ने लगा है। नालियां गंदगी होने की वजह से मच्छर का प्रकोप भी बढ़ने लगा है। नालियों की सफाई अगर नहीं किया गया तो ग्रामीणों के स्वास्थ्य में प्रभाव पढ़ने लगेगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत के द्वारा घोर मनमानी की जा रही है, जिसकी वजह से आज कई महीनों से नालियों की सफाई नहीं हो पा रही है। टेड़ेसरा. सफाई नहीं होने से गांव की नालियांें में गंदा पानी जाम हो गया है।