Share this
NVNews Lok Sabha Election: Congress candidate Rajendra Sahu लोकसभा चुनाव पास है, वहीं सभी दलों के नेता अपना नामांकन दाखिल कर रहे है. आज दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस मौके पर राजेंद्र साहू के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे भी मौजूद है.
राजेन्द्र साहू ने दुर्ग लोकसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन
दुर्ग लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र साहू ने आज अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे भी शामिल हुए. वहीं इस मौके पर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर जमकर निशाना साधा है.
बीजेपी के संकल्प पत्र पर भूपेश बघेल ने कसा तंज
राजेन्द्र साहू के नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विस्तार न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी पर बीजेपी ने जो संकल्प पत्र जारी किया है, वह जनता के साथ छलावा है, कांग्रेस ने गरीबों का ध्यान रखते हुए हर वर्ग का ध्यान रखते हुए घोषणा पत्र जारी किया है. छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.