Share this
NV News Janjgir Champa Crime: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में 12 दिसंबर 2021 को Janjgir सरपंच की निर्मम हत्या में शामिल फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फसल काटने से मना करने से नाराज 11 लोगों ने मिलकर सरेआम लाठी-डंडे से पीट-पीटकर सरपंच की हत्या की गई थी। पूरा मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र के भुतहा गांव है।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने 9 लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन यह आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। सरकारी जमीन पर किसानों का कब्जा जानकारी के मुताबिक, भुतहा गांव में कुछ किसानों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर फसल लगा दी थी। इसकी शिकायत पर राजस्व विभाग ने सभी को नोटिस जारी किया था। साथ ही फसल कटवा कर सरकार को सौंपने की जिम्मेदारी सरपंच द्वारिका प्रसाद चंद्रा को सौंपी थी।