कोयले के गुफा से नाबालिग समेत दो लोगों की मिट्टी में धंसी शव बरामद..NV न्यूज 

Share this

NV News अंबिकापुर Minor from the Coal Cave : सरगुजा जिले के उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम सुखरी भंडार में पहाड़ के गुफानुमा स्थल से कोयला उत्खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। गुफानुमा स्थल का बड़ा हिस्सा धसक जाने से नाबालिग समेत दो लोगों की मौत हो गई। लंबे समय से यहां कोयला का अवैध उत्खनन किया जा रहा था लेकिन किसी ने भी इन असुरक्षित स्थलों को बंद करने पहल नहीं की थी। ग्रामीणों ने दोनों शव को बाहर निकाल लिया है।घटना की सूचना दूसरे दिन स्वजन ने पुलिस को दी है।

Minor from the Coal Cave जानकारी के अनुसार सुखरी भंडार निवासी तिरंगा मझवार (17), बुधलाल मझवार (20) एवं लक्ष्मण मझवार शुक्रवार की शाम को केरा झरिया गुफा में कोयला निकालने गए थे। कोयला निकालते वक्त शाम पांच बजे करीब ऊपर से मिट्टी धसक जाने से बुधलाल मझवार एवं तिरंगा मझवार मिट्टी में दब गए तथा लक्ष्मण मझवार बाहर खड़ा होने से बच गया। उसी ने गांव जाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।दोनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर घर लाए। दोनों की मृत्यु शुक्रवार शाम को ही हो गई थी । शनिवार को दोनों के पिता थाना पहुंचे। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची।

पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल का निरीक्षण करने पर पाया कि गुफा के अंदर कोयला का पट्टी है जिसे निकालने मृतक गए थे। कोयला निकालते वक्त ऊपर से मिट्टी गिर जाने से दोनों घायल होकर दबे थे जिसे घर लाने पर उनकी मृत्यु हो गई। घटना से एक दिन पहले वन विभाग ने बैठक लेकर कोयला ना निकालने की चेतावनी ग्रामीणों को दी थी उसके बाद भी दोनों कोयला निकालने के लिए गुफा में प्रवेश किए थे और ठीक उसके दूसरे दिन यह दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे के बाद से ग्राम में मातम पसरा हुआ है दोनों ही युवकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Share this