English wine : पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब की करता था छत्तीसगढ़ में तस्करी,32 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त..NV NEWS

Share this

NV NEWS: RAIPUR।अंग्रेजी शराब की तस्करी करने के आरोपित जितेंदर पाल सिंह को थाना खमतराई और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने पकड़ा है। खमतराई सीएसपी मणिशंकर चंद्रा के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चार पहिया वाहन और हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी करना प्रारंभ किया। टीम के सदस्यों ने आरोपित को खमतराई क्षेत्र अंतर्गत भनपुरी चौक हनुमान मंदिर स्थित बस स्टैंड में पकड़ा।

गाड़ी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की गई, जिसने अपना नाम जितेंदर पाल सिंह बताया। पुलिस ने गाड़ी तलाशी ली, जिसमें पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब रखी थी। आरोपित से शराब बिक्री से संबंधित दस्तावेज मांगे गए। आरोपित पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने गाड़ी में रखी 10 पेटी शराब जब्त कर ली।

पुलिस ने आरोपित से शराब के संबंध में पूछताछ की। उसने पंजाब की शराब होने की बात बताई, साथ ही दुर्ग जिले के अमलेश्वर स्थित एक दुकान में भंडारण के बारे में भी बताया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर वहां से भी 22 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त कर ली। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 32 पेटी पंजाब में बनी अंग्रेजी शराब और परिवहन में उपयोग हुई हुंडई एसेंट कार को जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक शराब की कीमत लगभग 14 लाख 50 हजार रुपये है। आबकारी एक्ट के तहत आरोपित के विरुद्ध पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपित पूर्व में भी आबकारी एक्ट के प्रकरण में जेल जा चुका है। गिरफ्तार 45 वर्षीय आरोपित जितेंदर पाल सिंह पिता सरदार पाल सिंह मूलत: पटियाला पंजाब का रहने वाला है। रायपुर में किराए का मकान लेकर चंगोराभाठा में रहता था।

Share this