Lok Sabha Chunav 2024: लोकतंत्र में जनता जनार्दन संविधान प्रदत्त मतदान का अधिकार…NV News

Share this

NV News बिलासपुर Lok Sabha Chunav 2024: संविधान प्रदत्त अधिकार में हमें मतदान का भी अधिकार दिया गया है। यह लोकतंत्र का आकर्षक स्वरूप ही है कि राष्ट्र और राज्य में निर्वाचित सरकार शासन चलाती है। लोकतंत्र के महापर्व में जनता जनार्दन की जय होती है। लोकतंत्र की मजबूती और सशक्त राष्ट्र के लिए मतदान अति आवश्यक है। प्रत्येक मतदाता को संविधान प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करना चाहिए। संविधान प्रदत्त अधिकार में सबको एकसमान अधिकार दिया गया है। प्रत्येक मतदाता को एक वोट देने का अधिकारी बनाया गया है। इसमें ना कोई छोटा और ना ही किसी को बड़ा बनाया गया है। बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक नागरिक को मतदान का अधिकार दिया गया है। संविधान प्रदत्त अधिकार का प्रयोग करना प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य बनता है।

Lok Sabha Chunav 2024 लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का अपना महत्व होता है। आप यह कतई ना सोचें कि मेरा एक का वोट नहीं देने से क्या होगा। इस सोच को आप अपने मन से निकाल दें और कर्तव्यनिष्ठ होकर मतदान केंद्र में पहुंचकर अपने मत का प्रयोग करें। एक और महत्वपूर्ण विषय पर मनन और चिंतन करना होगा। जनप्रतिनिधि का चुनाव करते वक्त हमें शांत चित्त मन से इस बात का निर्णय लेना होगा कि हमारा जनप्रतिनिधि कैसा हो।

लोगों की भावनाओं को समझे,(Lok Sabha Chunav 2024) अपने कर्त्तव्य को लेकर गंभीर हो और जनभावना के अनुरुप आधारभूत संरचना के विकास के लिए सदैव कार्य करते रहे। शत-प्रतिशत मतदान को लेकर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। आयोग के ईमानदार कोशिशों पर भी हमें गंभीरतापूर्वक ध्यान देना होगा। जब हमें मताधिकार का प्रयोग करने के अधिकार से सम्पन्न किया गया है तब तो यह हमारा कर्त्तव्य बनता है कि मतदान दिवस हम सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यही अपेक्षा मतदाताओं से है।

Share this