IED Blast In CG : नक्सलियों द्वारा बिछाए आईईडी हुआ ब्लास्ट ,2 जवान हुए घायल सर्च ऑपरेशन जारी..NV न्यूज

Share this
NV News IED Blast in Bijapur डिजिटल डेस्क, बीजापुर: जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में हुए आईईडी ब्लास्ट (IED Blast) से एसटीएफ के दो जवान घायल हो गए। बताया गया कि पुलिस को पीडिया के जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद फोर्स नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाने पहुंची थी। इस दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाए (IED Blast) आईईडी पर दोनों जवानों का पैर आ गया और ब्लास्ट हो गया। दोनों घायल जवानों की हालत फिलहाल ठीक है।