Breaking news: बिजली विभाग के सब डीवीजन दफ्तर में लगी भीषण आग, आग के कारण हो रहा ब्लास्ट ..NV News

Share this
NV NEWS: RAIPUR, राजधानी के स्थित भारत माता चौक के पास बिजली विभाग (electricity department)के सब डीवीजन दफ्तर में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि बिजली विभाग के दफ्तर में रखे ट्रांसफ़ॉर्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। भीषण आग में ब्लास्ट हो रहा है। गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला है।
RAIPUR गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का मामला है।बिजली विभाग समेत पोलिस की टीम जुटी हुई है।