Share this
NV News बिलासपुर(AU Examination Result 2024): अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने कालेजों की मुख्य परीक्षा को लेकर प्रदेश में एक बार फिर परचम लहराया है। सबसे तेज, सबसे पहले परीक्षा परिणाम जारी किया है। गुरुवार को जारी किए गए Result में बीपीएड द्वितीय वर्ष में शत प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं, जबकि प्रथम वर्ष में 97.40 तथा बी लिब में 96.77 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षार्थियों ने कहा कि हिंदू नववर्ष के पहले विश्वविद्यालय ने उन्हें बड़ा उपहार दिया है।
इस परीक्षा में लगभग चार सौ से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। शिक्षण सत्र 2023-24 AU Examination Result की मुख्य परीक्षा बिलासपुर सहित मुंगेली, कोरबा एवं जीपीएम जिले के 72 कालेजों में चल रही है। इसमें लगभग 1.25 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। 58 विषय कोड की परीक्षाओं के साथ मूल्यांकन भी चल रहा है। प्रदेश में यह पहली संस्था है जिसने सबसे पहले परीक्षा आयोजित करने के साथ परिणाम जारी किया है। अभी तक बस्तर, दुर्ग, रायपुर या सरगुजा विश्वविद्यालय ने Result जारी नहीं किया है।
सीसीटीवी व टास्क फोर्स ग्रुप से निगरानी
AU Examination Result कालेजों में मुख्य परीक्षा इन दिनों शांतिपूर्ण माहौल में संचालित हो रही है। परीक्षा विभाग ने सभी केंद्रों से आइपी एड्रेस मांगा लिया है। सीसीटीवी के माध्यम से एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा इस साल टास्क फोर्स ग्रुप का भी गठन किया गया है जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।
नकल पर जागरूकता,परीक्षार्थी संतुष्ट
कुलपति आचार्य अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी ने नकल को लेकर लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षार्थियों को जागरूक भी कर रहे हैं। जीरो नकल की नीति पर काम करते हुए युवाओं को सकारात्मक रूप से मेहनत कर अंक अर्जित करने प्रोत्साहित कर रहे हैं। यही कारण है कि इस साल 10 नकलची भी नहीं पकड़े गए हैं। उड़नदस्ता रोजाना बैरंग लौट रही है।