Share this
NV News जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ लोक सभा चुनाव को लेकर सभी जिले में चेक पोस्ट बनाया गया है। जिसमे FST team की टीम लागतार आने जाने वाले वाहनों की जांच में जुटी हुई है। टीम को जांच के दौरान कार क्रमांक सीजी 11बीई 5457 में सवार होकर सक्ती जिले के नगर पंचायत चंद्रपुर निवासी नंदर लाला देवांगन किराना और मनिहारी व्यवसाय करता है। बिलासपुर अपने काम से जा रहा था। नंदर लाला देवांगन चंद्रपुर से जा रहा था बिलासपुर।
FST team ने कार से जब्त किया दो लाख रुपए, वाहन को रोकवाकर चेकिंग की गई तो उसके पास से 2 लाख 90 हजार रुपए मिलने पर धारा 91 के तहत नोटिस दी गई। रकम के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया। जिसपर नदंर लाल देवांगन के कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सका। जिसपर नगदी रकम 2 लाख 90 हजार रुपए को जब्त कर नंदर लाला देवांगन के विरुद्ध धारा सीआरपीसी की धारा 102 के तहत इस्तगाशा बनाया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।