CG news: 19 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, प्रशिक्षण में थे अनुपस्थित…NV News

Share this

NV News CG जांजगीर: जांजगीर चांपा लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले के जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़, बलौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में एक से चार अप्रैल तक पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान दल का प्रथम प्रशिक्षण कराया जा रहा है।

जिसमे मंगलवार को आयोजित प्रशिक्षण में 19 कर्मचारी शामिल नहीं हुए। जिसे लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा ने नाराजगी जताते हुए निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए थे।

जिसमे जांजगीर के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10, अकलतरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 2, बलौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 2, सारागांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 3 और पामगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं। सभी को नोटिस जारी किया गया है।

Share this

You may have missed