CG NEWS: लगातार खदान से करते थे डीजल की चोरी, 6डीजल चोर गिरफ्तार…NV NEWS

Share this

NV NEWS:कोरबा। जिले में SECL से शिकायत मिलने के बाद 6 डीजल चोरों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से कैम्पर वाहन क्रमांक CG 12 BH 8536 और 40000 रुपए कीमती दो ड्रमों में भरा 400 लीटर डीजल जब्त किया गया है। मामला दीपका के गेवरा खदान क्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि लगातार खदान से रात के अंधेरे में डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीजल चोर गिरोह के 6 आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपी कौशल कुमार (26 साल), दुर्गेश कुमार (19 साल), भूपेन्द्र कश्यप (24 साल), प्यारे सिंह (38 साल), प्रदीप भगत (36 साल), संतोष कुमार (29 साल) को जेल भेज दिया गया है।बता दें कि कोरबा जिला एक औद्योगिक नगरी है जहा पूरा इलाका संयंत्रों से घिरा हुआ है। कुसमुंडा खदान, दीपका खदान, मानिकपुर खदान जहां मुख्य रूप से बड़े SECL के खदान हैं। इसके अलावा कई निजी प्लांट भी हैं। यहां चोरी की घटना लगातार सामने आते रहती हैं।

Share this

You may have missed