Share this
NV News CG राजनांदगांव (Lok Sabha Election 2024): छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने अपना नामांंकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संतोष पांडेय की जीत का दावा किया।
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय ने अपना नामांंकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करते वक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सिंह सहित दिग्गज नेता मौजूद रहे।
इस मौके पर मुख्यमंत्री साय ने संतोष पांडेय की जीत का दावा किया। सीएम साय ने कहा, आज राजनांदगांव निर्वाचन क्षेत्र से संतोष पांडेय ने पार्टी से नामांकन दाखिल किया है। वे आने वाले चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीतेंगे।