CG raipur: सड़क में गड्ढे ही गड्ढे, बुजुर्ग महिला हुई दुघर्टना का शिकार…NV News

Share this

NV News: Raipur। रायपुर में नगर निगम की लापरवाही से रोजाना सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क में खोदे गए गड्ढे को सही तरीके से नहीं भरा जा रहा। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम वार्ड कोटा श्मशान घाट के पास निगम की ओर से पानी लीकेज का काम किया गया था।

काम तो पूरा हो गया लेकिन गड्ढे को सही ढंग से नहीं भरा गया, जिसके कारण कोटा से भारत माता चौक जाने वाली सड़क में रोजाना 3 से 4 हादसे हो रहे हैं। अधूरे गड्ढे के कारण एक बुजुर्ग महिला का एक्सीडेंट हो गया उन्हें कई जगह चोट आई। चेहरे पर उन्हें 7 टांका भी लगा है। मंगलवार की शाम 2 बाइक सवार भी गड्ढे में जाते ही अनबैलेंस होकर गिर पड़े और उन्हें भी चोटें आई हैं।
कोटा से भारत माता चौक जाने वाली सड़क में शाम के वक्त अंधेरा भी रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि निगम की लापरवाही के कारण आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। बीच सड़क गड्ढा खोदकर उसे अच्छे से नहीं भरा गया है। शिवानंद नगर गुढ़ियारी की रहने वाली बुजुर्ग महिला रेनू महर्षि ने बताया कि वह सोमवार की शाम अपने बेटे के साथ घर जा रही थी। तभी कोटा श्मशान घाट में बीच सड़क गाड़ी के साथ दोनों उछलकर दूर जा गिरे। वहां काफी अंधेरा था, मदद करने के लिए भी वहां कोई मौजूद नहीं था। वे खुद ही अस्पताल जाकर इलाज करवाया।

Share this

You may have missed