Share this
NV news कवर्धा जिले के कुंडा थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव गजरी में दो पक्षों के बीच मामूली विवाद इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष यादव परिवार के घर में आग लगा कर पथराव भी किया। पीड़ित पक्ष के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना कुंडा थाना में मिलने के बाद गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। अभी भी गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
आगजनी व पथराव करने वाले सतनामी समाज के 9 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वहीं 15 अन्य के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. गांव में कवर्धा के अलावा बिलासपुर, बेमेतरा, मुंगेली व 17वीं बटालियन के जवानों की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि ग्राम नवागांव गजरी में 4 से 5 यादव परिवार है जबकि सतनामी समाज की बहुलता है।
दोनों पक्षो के बीच लंबे समय से किसी न किसी बात को लेकर छोटे-छोटे विवाद होते रहे हैं। सोमवार की शाम को भी दोनों पक्ष के नाबालिग बच्चे बकरी को रास्ते से ले जाने की बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद विवाद में बड़े भी शामिल हो गए।
उसके बाद सतनामी समाज के लोग गांव में मीटिंग कर बीती रात यादव परिवार के घर बड़ी संख्या में हल्ला करते हुए घुस गए। पथराव करते हुए गोपाल यादव के घर के एक हिस्से में आग लगा दिए, मामले की सूचना कुंडा थाना में दी गई। वही गोपाल यादव व उसका परिवार किसी तरह से जान बचाकर भागे।
इस बीच कुंडा थाना के अलावा पुलिस लाइन के फोर्स गाँव भेजा गया। लेकिन मामला की गंभीरता को देखते हुए 17वीं बटालियन के साथ ही बेमेतरा व मुंगेली जिला से भी पुलिस फोर्स बुलाई गई है। फिलहाल गांव में पुलिस तैनात किया गया है फिर भी माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है और मामले की जांच जारी है