CG: बुलेट पर निकले कलेक्टर,वोटरों से की मतदान की अपील ….NV NEWS

Share this
  1.  NV NEWS: रायपुर। रायपुर में वोटर्स को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन ने बाइक रैली का आयोजन किया। आज मंगलवार को कलेक्टर गौरव कुमार सिंह ने भी बुलेट चलाकर मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान करवाने स्वीप कार्यक्रम के तहत बाइक रैली का आयोजन किया गया था। इसमें जिला प्रशासन के अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बाइक रैली की शुरुआत कलेक्ट्रेट से हुई। वहां से घड़ी चौक, जयस्तंभ चौक, तात्यापारा चौक, आजाद चौक होते हुए रैली अनुपम गार्डन में समाप्त हुई। यहां कलेक्टर ने सभी लोगों को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान करने की शपथ दिलाई। अनुपम गार्डन में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में युवक-युवतियों ने डांस और नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाताओं को प्रेरित किया। रायपुर लोकसभा सीट के लिए 7 मई को वोटिंग होनी है। इसमें सभी से वोट देने की अपील की गई।

 

अनुपम गार्डन में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं के लिए सेल्फी जोन बनाया गया था, जिसमें लोगों ने खूब सेल्फी खिंचवाई। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र की रीढ़ है। उन्होंने लोगों से शहरी क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का आग्रह किया।

Share this