मुंगेली ब्रेकिंग: “स्वच्छ भारत मिशन: जिला सलाहकार की सेवा समाप्त, लापरवाही के आरोपों पर कार्रवाई”- नववर्ष न्यूज

Share this

N.V.News मुंगेली: स्वच्छ भारत मिशन के जिला सलाहकार देवेन्द्र कुमार उपाध्याय की सेवा समाप्त कर दी गई है. देवेंद्र कुमार उपाध्याय के विरूद्ध कार्य में लगातार अनुपस्थित रहने तथा लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर राहुल देव ने जांच के निर्देश दिए थे. जांच में उक्त शिकायत सही पाए जाने पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा संविदा सेवा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 2012 के तहत यह कार्यवाही की गई है। बता दें कि देवेंद्र कुमार उपाध्याय को पूर्व में भी कार्य में आवश्यक सुधार लाते हुए शासन के कार्यों में रूचि लेने की समझाईश दी गई थी। परंतु निर्देश के बाद भी संतोषजनक परिणाम नहीं देने पर यह कार्यवाही की गई।

Share this

You may have missed